हावड़ा: शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन डिरेल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा हुआ है. शनिवार सुबह हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरी गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस पटरी से उतरी सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस पटरी से उतरी

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा हुआ है. शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरी गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से निकाला जा रहा है. रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है और केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. 

Advertisement

सीपीआरओ दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने बताया, '22850 सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं.'  रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेनें पटरी से उतरने वाली जगह पर पहुंच गई हैं. फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement