उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा की शुद्धता और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया है. इस बार 11 तारीख से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से पहले मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद से बिजनौर तक यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों को भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने और उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए गए हैं.