कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार और कानपुर तक हंगामा, तोड़फोड़ और उत्पात की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ कांवड़ियों द्वारा स्कूल बस और कारों के शीशे तोड़े गए, जबकि पुलिसकर्मी कई जगह तमाशबीन नजर आए. गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर पुलिस की मौजूदगी में कांवड़ियों ने कार तोड़ी. मेरठ में एक स्कूल बस पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.