मुजफ्फरनगर में कांवर यात्रा से पहले पहचान को लेकर विवाद गहरा गया है. इस मामले में एक नागरिक ने सवाल उठाया कि 'अरे तू होता कौन भाई तू होता कौन? पूछने वाला और सरकार क्यों अलाउ कर रही इन लोगों को?' इस घटना के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.