6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इन सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट शामिल हैं। त्रिपुरा की दोनों सीटें- धनपुर और बॉक्सानगर सीट बीजेपी ने जीत ली है। इसके अलावा बीजेपी बागेश्वर सीट पर भी आगे चल रही है लेकिन बीजेपी के लिए बुरी खबर उत्तर प्रदेश के बागेश्वर से सामने आ रही हैं जहां समाजवादी पार्टी के उम्मदीवार भारी अंतर से आगे चल रहे है।