यूपी के बहराइच में 54 दिन से दहशत है. 6 में 4 भेड़िए पकड़े गए. लेकिन 2 अब भी आतंक मचा रहे हैं. 2 आदमखोर भेड़िए को अब गोली मारने की मंजूरी दे दी गई है.18 शार्प शूटर हथियार के साथ जंगल-जंगल भेड़िए को खोज रहे हैं. शार्प शूटर से देखें खास बातचीत.