संभल में बीते दो दिनों से रानी की बावड़ी में अबतक आठ से 10 फीट तक की खुदाई हो चुकी है. ये तीन मंजिला बावड़ी 32 बीघा जमीन पर बनी हुई है. आजतक की टीम ने 1950 से इस इलाके में रह रहे किशन राम से बातचीत की. उन्होंने बावड़ी को लेकर कई अहम बातें बताईं. देखें वीडियो.