यूपी के संभल में चल रही रानी की बावड़ी की खुदाई से सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बावड़ी के तीन तल मिले हैं. यह बावड़ी उस समय की रानी के लिए बनवाई गई थी. खुदाई के दौरान मिली तस्वीरों से पता चला है कि बावड़ी में अभी भी काफी ठंडक है. डीएम ने इस खोज की पुष्टि की है.