प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 50वें वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे मेहंदीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और 3 हजार 884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में 100 आंगनवाड़ी केंद्र, पुलिस स्टेशन, पर्यटन स्थल और पावर ग्रिड से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.