इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी हिंदू पक्ष की एक अहम अर्जी को खारिज कर दिया है. हिंदू पक्ष ने कोर्ट से मथुरा शाही ईदगाह को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग की थी. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस मांग को नामंजूर कर दिया.