उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सलेमपुर सालार और फाजीपुर गांव में बनी मदीना मस्जिद को मस्जिद कमिटी ने रात में ही ध्वस्त कर दिया. बाद में प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए मस्जिद के बचे हुए मलबे को हटाने और इलाके को साफ करने की कार्रवाई की. तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई पूरी की. यह जमीन गरीब परिवारों को आवास के लिए आवंटित की जा रही है, इसलिए प्रशासन ने कब्जा दिलाने से पहले यहां मलबा हटाया. मस्जिद कमिटी की खुद की कार्रवाई के बाद प्रशासनीय बुलडोजर का उपयोग करके मस्जिद के बचे हिस्सों को भी तोड़ा गया. तहसीलदार ने कहा कि भूमि गरीबों के लिए है और कब्जा जल्द दिलाया जाएगा. यह पूरी कार्रवाई इलाके की सफाई और आबंटन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने की दिशा में की गई.