लखनऊ के KGMU अस्पताल में लव जिहाद का विवाद अब धर्मांतरण तक पहुंच गया है. आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक के मोबाइल से मिले वीडियो और चैट से पता चला है कि वह जाकिर नाइक के संपर्क में था और कई महिलाओं से बातचीत करता था. पुलिस ने सभी चैट फोरेंसिक के लिए भेज दी हैं और अन्य महिलाओं से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है.