सावन का महीना शुरू होने वाला है और इसी के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी होगी. कांवड़ मार्ग पर हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं, जब माहौल बिगड़ने की नौबत आ गई. कई ढाबों पर नाम और धर्म बदलकर काम हो रहा था, तो कई जगहों पर सुविधाओं की कमी चिंता का विषय बनी हुई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिलहाल पूरे अभियान की कमान अपने कंधों पर ली है और कांवड़ यात्रा में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने का फरमान जारी कर दिया है.