पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण मैदानी इलाकों में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. प्रयागराज से लेकर वाराणसी और मिर्जापुर तक गंगा उफान पर है. वाराणसी में नमो घाट और अस्सी घाट सहित सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. वरुणा से राजघाट के बीच लगभग 3000 छोटे-बड़े मंदिर भी पानी में डूब गए हैं.