उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख धार्मिक शहरों प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ का प्रकोप जारी है. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी लेटे हनुमान जी के मंदिर तक पहुंच गया है. यहां के साधु-संत और पुरोहित इस पल का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे.