उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में बाढ़, बारिश और आसमानी बिजली गिरने से बारह लोगों की जान चली गई है. राज्य के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहाँ लोगों के घरों में पानी भर गया है. कई लोग अपने घरों की पहली मंजिल पर फंसे हुए हैं और राहत तथा बचाव टीमों का इंतजार कर रहे हैं.