राहुल और प्रियंका गांधी संभल के लिए रवाना हुए थे. लेकिन उन्हें गाजीपुर बार्डर पास रोक दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा नोटिस मिलने के बाद राहुल और प्रियंका वापस दिल्ली लौट गए. दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे. लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने राहुल के काफिले को दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया.