चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान के दौरान बुर्का पहनी महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने का फैसला किया है, जिस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस कदम का ऐलान किया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने इसे असंवैधानिक और एक विशेष समुदाय के खिलाफ बताते हुए आयोग को चिट्ठी लिखी है. सपा के एक प्रवक्ता ने कहा, 'चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी का जुगाड़ आयोग बन गया है.'