उत्तर प्रदेश में बचे-कुचे दुर्दांत अपराधियों और माफियाओं को और जल्द मिट्टी में मिलाने और ख़त्म करने के लिए प्रदेश सरकार नया कानून लेकर आ रही है. प्रदेश में आम जनता की नींद उड़ा कर चैन की नींद सोने वाले अपराधियों को अब योगी सरकार 30 दिन के अंदर सजा दिलाने के लिए 'ऑपरेशन कन्विक्शन' लेकर आ रही है.