बरेली में हुई घटना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. एक पक्ष का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की सरकार और पुलिस छोटे मामलों में भी पाकिस्तान, खालिस्तान या नक्सल से रिश्ता जोड़ देती है, जबकि बड़े मामलों में ऐसा नहीं होता. इसे 'डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल स्टैंडर्ड की सरकार' बताया गया. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को बहस में लाने की कोशिश कर रही है.