26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी तौकीर रजा को जेल भेजा जा चुका है. अब उसकी संस्था इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के नाम पर बटोरी गई अवैध संपत्ति पर प्रशासन का शिकंजा कस रहा है. तौकीर रजा के दफ्तर को सील कर दिया गया है और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 48 दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं, जिन पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी है.