अब तक आपने बाबा सूरजपाल के आश्रमों की झलक देखी है. ऊंचे दरवाजे, ऊंची दीवारें देखी होंगी, लेकिन इन दीवारों से परे इन आश्रमों के भीतर की दुनिया कैसी थी? क्या कुछ वहां होता था, कैसे बाबा रहता था? पहली बार बाबा के एक आश्रम के भीतर जाकर उसकी पड़ताल की आजतक ने और हर एक राज को खंगाला. देखिए बाबा की दुनिया के एक हैरान करने वाली तस्वीर.