भगवान राम जब वनवास काट रहे थे तब अयोध्या की जनता भगवान की आस में तड़प रहे थे वहीं राजा दशरत अपने पुत्र को दिए गए वनवास उनकी आत्मा को कचोट रहा था. भगवान राम चित्रकूट में अपना वनवासी दरबार लगाया करते थे वहीं ऋषि-मुनि भी शामिल हुआ करते थे. देखें वो गुफा.