यूपी का माफिया डॉन उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में आरोपी बनकर एक बार फिर प्रयागराज कोर्ट में पेश होने वाला है. आज अतीक अहमद कह रहा है कि उसकी माफियागिरी खत्म हो चुकी है और वह मिट्टी में मिल चुका है. उसकी प्रयागराज हत्याकांड की पूरी साजिश और उसमें शामिल सातों किरदार का सारा कच्चा चिट्ठा जमाने के सामने हैं. देखें रिपोर्ट.
UP's mafia don is going to appear in the Prayagraj court once again as an accused in connection with the Umesh Pal murder case. How Atiq Ahmed started his crime chapter and his family involved in it? Watch the full report.