अयोध्या में 22 साल के युवक की निर्मम हत्या, 6 टुकड़ों में मिली लाश, चाचा पर आरोप

अयोध्या जिले में 22 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दिनेश वर्मा के रूप में हुई है. हत्यारों ने दिनेश की लाश के छह टुकड़े कर दिए.

Advertisement
अयोध्या में युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अयोध्या में युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

आशीष श्रीवास्तव / मयंक शुक्ला

  • अयोध्या ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दिनेश वर्मा के रूप में हुई है. हत्यारों ने दिनेश की लाश के छह टुकड़े कर दिए. यह घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में आज यानी मंगलवार तड़के हुई. 

जानकारी के मुताबिक, युवक घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था, तभी रात में उस पर हमला किया गया. सुबह जब उसका खून से लथपथ शव मिला तो घर में कोहराम मच गया. मृतक के भाई ने अपने सगे चाचा समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.  

Advertisement

फिलहाल, अयोध्या पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.  

प्राथमिक जांच में जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है. मामले में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर फोर्स तैनात है. शांति-व्यवस्था कायम है. 


 
बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश वर्मा बीए का छात्र था और सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था. बीती रात हत्यारों ने सोते समय धारदार हथियार से उसको छह टुकड़ों में काटा डाला. घटनास्थल पर दिनेश के हाथ-पैर, गर्दन और धड़ अलग-अलग पड़े थे. इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement