उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है. मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ स्थित केन नदी पुल पर शुक्रवार को 26 वर्षीय एक युवक ने पहले अपनी बाइक पुल के किनारे खड़ी की, फिर अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी. यह पूरा दृश्य वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कृपांशु तिवारी के रूप में हुई है, जो मटौंध थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव का निवासी था. घटना के बाद पुलिस ने बाइक नंबर से मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: गाड़ी लेने पार्किंग में पहुंचा शख्स, दरवाजा खोलते ही गिरी लाश...बांदा में हैरान करने वाला मामला
परिजनों ने बताया कि युवक घर से एक लाख रुपये लेकर निकला था, लेकिन वह वहां कैसे पहुंचा, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि युवक शराब और जुए का लती था और संभवतः मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया. फिलहाल मोबाइल कॉल डिटेल और आर्थिक लेन-देन की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके.
मामले में DSP ने कही ये बात
डीएसपी राजीव प्रताप ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में एक युवक ने केन नदी में छलांग लगा दी, जिसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया. मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर खड़ी बाइक से उसका पता लगाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. युवक की पहचान कृपांशु तिवारी 26 वर्ष के रूप में हुई है. वह पल्हरी गांव का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
सिद्धार्थ गुप्ता