सहारनपुर में महिलाओं के साथ मारपीट और उतरवाया हिजाब, एक आरोपी हिरासत में लिया

सहारनपुर में दो मुस्लिम महिलाओं पर हमला कर उनका हिजाब जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. महिलाएं घर लौटते वक्त एक राहगीर को रास्ता बता रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • सहारनपुर,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में महिलाओं के साथ मारपीट और हिजाब उतरवाने की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, मुस्लिम महिला और उसकी बहन पर हमला कर वीडियो बनाया गया. घटना के दौरान वे एक व्यक्ति को रास्ता बताने में मदद कर रही थीं. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक मुस्लिम महिला और उसकी बहन को एक समूह ने कथित तौर पर पीटा और हिंदू व्यक्ति के साथ होने के संदेह में उनके हिजाब उतरवा दिए. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिया.

ये भी पढ़ें- Saharanpur: घर में घुसकर प्रेमिका पर झोंका फायर, फिर तमंचे से खुद को भी मार ली गोली, प्रेमी की मौत

देवबंद पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में महिलाओं ने कहा कि वे एक व्यक्ति को रास्ता बताने में मदद कर रही थीं, तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों के एक समूह ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि घटना बुधवार को हुई, जब शिकायतकर्ता अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी और बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने रास्ता पूछने के लिए उनसे संपर्क किया. पीड़िता ने उत्पीड़न का विरोध किया, लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब युवकों ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को ऑनलाइन प्रसारित कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनमें से एक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement