कुशीनगर में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, अस्पताल में हुई मौत, चालक फरार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की जान चली गई. दरअसल गुरुवार रात अपने घर के बाहर खड़ी महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक और चालक की पहचान में जुटी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुरुवार रात एक महिला की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया. हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान दुर्गावती के रूप में हुई है, जो कुशीनगर के सलेमगढ़ मोहल्ले की रहने वाली थीं. हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई.

Advertisement

दुर्गावती के पति बनारसी यादव गुजरात में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं. इलाके में मातम का माहौल है.
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फुटेज की मदद से ट्रक और चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सलेमगढ़ इलाके में तेज रफ्तार से गुजरते भारी वाहनों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने मांग की है कि इलाके में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement