यूपी के अमेठी में लोहार्टा गांव के पास शनिवार रात एक 24 साल की युवती का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई. युवती के पिता ने एक युवक पर उनकी बेटी का यौन शोषण और हत्या करने का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी टिकरमाफी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्यरत थी. उसी मेडिकल स्टोर के ऊपर एक कमरे में आरोपी युवक किरायेदार के रूप में रहता था. आरोप है कि युवक ने पिछले एक साल में कई बार युवती का यौन शोषण किया था.
जब परिवार को इस घटना की जानकारी हुई तो आरोपी ने वहां से कमरा खाली कर दिया और अमेठी नगर में एक किराए के मकान में रहने लगा. शिकायत में आगे बताया गया कि शनिवार दोपहर आरोपी युवक ने युवती को फोन करके बुलाया था. इसके कुछ ही घंटों बाद युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जिससे परिजनों का शक और भी गहरा गया.
कोतवाली थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इस दर्दनाक घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते शिकायतों पर कार्रवाई की गई होती, तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी.
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. यह देखा जा रहा है कि युवती की मौत दुर्घटना थी या उसे सुनियोजित तरीके से मारा गया है.
aajtak.in