UP: अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला लड़की का क्षत-विक्षत शव, पिता ने लगाया यौन शोषण और हत्या का आरोप

अमेठी में एक 24 साल की युवती का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी टिकरमाफी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्यरत थी. उसी मेडिकल स्टोर के ऊपर एक कमरे में आरोपी युवक किरायेदार के रूप में रहता था. आरोप है कि उसने कई बार युवती का यौन शोषण किया था और फिर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

यूपी के अमेठी में लोहार्टा गांव के पास शनिवार रात एक 24 साल की युवती का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई. युवती के पिता ने एक युवक पर उनकी बेटी का यौन शोषण और हत्या करने का आरोप लगाया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी टिकरमाफी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर कार्यरत थी. उसी मेडिकल स्टोर के ऊपर एक कमरे में आरोपी युवक किरायेदार के रूप में रहता था. आरोप है कि युवक ने पिछले एक साल में कई बार युवती का यौन शोषण किया था.

Advertisement

जब परिवार को इस घटना की जानकारी हुई तो आरोपी ने वहां से कमरा खाली कर दिया और अमेठी नगर में एक किराए के मकान में रहने लगा. शिकायत में आगे बताया गया कि शनिवार दोपहर आरोपी युवक ने युवती को फोन करके बुलाया था. इसके कुछ ही घंटों बाद युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जिससे परिजनों का शक और भी गहरा गया.

कोतवाली थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इस दर्दनाक घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते शिकायतों पर कार्रवाई की गई होती, तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी.

Advertisement

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. यह देखा जा रहा है कि युवती की मौत दुर्घटना थी या उसे सुनियोजित तरीके से मारा गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement