औरैया में महिला ने कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील, ARTO ने थमाया ₹22,500 का चालान

औरैया में एक महिला को कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना एक महिला को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में ARTO ने संज्ञान लेते हुए कार मालिक को 22500 रुपये का चालान थमा दिया है.

Advertisement
 महिला ने कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील. महिला ने कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील.

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

औरैया में एक महिला ने यातायात नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बनी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर परिवहन विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार का 22500 रुपये का चालान काट दिया है.

महिला ने कार के बोनट पर बैठकर दो वीडियो बनाए. एक वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है तो दूसरा वीडियो औरैया के अयाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो को महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था, जहां से ये वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की और कार up 79z 8974 के मालिक को साढ़े 22 हजार रुपये का मोटा चालान थमा दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement