महिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, डेंटिस्ट पति बोला- किसी जहरीले जीव ने काटा है

भदोही से एक 26 साल की महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को महिला का शव मिलने के बाद से उसके पति से पूछताछ चल रही है. हालांकि, पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भदोही,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही से एक 26 साल की महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को महिला का शव मिलने के बाद से उसके पति से पूछताछ चल रही है. हालांकि, पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन महिला के डेंटिस्ट पति ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया था.

Advertisement

महिला की पहचान केया बिस्वास के रूप में हुई है. वह अपने पति 30 साल के डॉ. मिल्टन बिस्वास और अपने दो बच्चों के साथ गोपीगंज थाना क्षेत्र के बैदा खास गांव में रहती थी. वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मूल निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि डॉ. बिस्वास पास के धीरपुर गांव में डेंटल क्लीनिक चलाते हैं.

गोपीगंज स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर में केया की मौत की सूचना मिली थी.

एसएचओ ने एजेंसी को बताया, 'जब हम घर पहुंचे तो हमने पाया कि महिला का शव घर के आंगन में पड़ा था. डॉ. बिस्वास ने दावा किया कि उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया था और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वह शव को वापस घर ले आए.' तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट में मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं.' उन्होंने बताया कि विसरा को रासायनिक जांच के लिए भेज दिया गया है. एसएचओ ने कहा, 'हम पति से पूछताछ कर रहे हैं और कानूनी जांच जारी रख रहे हैं. उत्तर 24 परगना में केया बिस्वास के परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है.' पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट और परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement