हत्या या आत्महत्या? हाइवे के पास महिला का खून का सना शव मिलने से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के एटा में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 के पास 32 वर्षीय महिला का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की शादी छतौनी गांव में हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या. शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है और एफआईआर औपचारिक शिकायत के बाद दर्ज होगी.

Advertisement
हाइवे के पास महिला का खून का सना शव मिलने से हड़कंप  (Photo: Representational Image) हाइवे के पास महिला का खून का सना शव मिलने से हड़कंप (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • एटा,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा में नेश्नल हाइवे के नजदीक एक महिला के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सोमवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के छतौनी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर सर्विस रोड पर 32 वर्षीय एक महिला का खून से लथपथ शव मिला.

राहगीरों ने देखी खून से सनी लाश  

अधिकारियों ने बताया कि घटना तब सामने आई जब राहगीरों ने आकांक्षा का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या.

Advertisement

घटनास्थल पर कैसे पहुंची युवती?

पुलिस के अनुसार, महिला की शादी पंकज नाम के व्यक्ति से हुई थी और वह छतौनी गांव में रहती थी. पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह रात में घटनास्थल पर कैसे पहुंची. साथ ही, पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उस समय उसके ससुराल वाले कहां थे.

इलाके में दहशत

कोतवाली देहात के थाना प्रभारी जितेंद्र गौतम ने कहा, 'औपचारिक शिकायत मिलने के बाद, प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.' गौतम ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement