UP: पति पर देश विरोधी काम का आरोप लगाकर थाने पहुंची पत्नी, घर से कई नकली दस्तावेज बरामद

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक महिला ने अपने पति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का गंभीर आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इंतज़ार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट और शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • शामली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल की महिला मनीषा ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति मोहम्मद इंतज़ार न केवल संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है, बल्कि उसके पास कई फर्जी दस्तावेज भी मौजूद हैं. 

Advertisement

मनीषा ने पुलिस को बताया कि उसके पति के पास एक फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट और शैक्षणिक प्रमाणपत्र हैं, जिन पर उसका नाम अंकित है. शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने जानकारी दी कि मनीषा की शिकायत और प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर मोहम्मद इंतज़ार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 336 (जालसाजी), 337 (न्यायालय या सार्वजनिक अभिलेखों की जालसाजी), 339 (फर्जी दस्तावेज रखने) और 115 (जानबूझकर चोट पहुँचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मनीषा ने यह भी बताया कि उसकी शादी मोहम्मद इंतजार से साल 2017 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र  8 और 10 साल है. महिला के अनुसार, उसे हाल ही में पति की संदिग्ध गतिविधियों और फर्जी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसने पुलिस का रुख किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इंतज़ार फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो यह भी पता लगाएगी कि क्या आरोपी किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. इस मामले ने स्थानीय लोगों में भी सनसनी फैला दी है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement