प्यार में अंधी बीवी ने कराया पति का मर्डर, बॉयफ्रेंड से दिलवाया तमंचा, फिर मरवाई गोली

अलीगढ़ के बरला थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. 8 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने बॉयफ्रेंड को अवैध तमंचा दिलाया और उसी से पति को मरवा दिया. बॉयफ्रेंड ने हत्या के बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement
पत्नी ने कराई पति की हत्या ((Photo: Screengrab) पत्नी ने कराई पति की हत्या ((Photo: Screengrab)

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

अलीगढ़ के बरला थाना इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है. मोहल्ला कोठी में रहने वाली बीना नाम की महिला ने अपने पति सुरेश की हत्या अपने प्रेमी से करवा दी.

जानकारी के अनुसार, बीना और सुरेश की शादी 12 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं. लेकिन पिछले 8 सालों से बीना का गांव के ही मनोज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उम्र में उससे 6 साल छोटा है.

Advertisement

पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या

सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. इसी दौरान मनोज घर आने-जाने लगा और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. बीना अपने पति और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी और फिर प्रेमी से घर में ही मुलाकात करती थी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

गांव वालों ने कई बार दोनों को साथ पकड़ा, पंचायत भी हुई, लेकिन दोनों ने रिश्ता नहीं तोड़ा. बीना ने पहले पति को गला दबाकर मारने की योजना बनाई थी, लेकिन बच्चों के पास सोने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद बीना ने अपने प्रेमी मनोज को अवैध तमंचा दिलवाया और पति को घर से बाहर भेजकर उसी से गोली मरवा दी. हत्या के बाद आरोपी मनोज खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बीना को भी हिरासत में ले लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement