पत्नी के अवैध संबंध, बेटी प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी, रोड़ा बना सुभाष तो... मेरठ हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

Meerut News: दरअसल, मृतक सुभाष की बड़ी बेटी ने एक दलित युवक से प्रेम विवाह किया था, जबकि छोटी बेटी भी एक दलित लड़के से शादी को लेकर अड़ी थी. वहीं, सुभाष की 42 वर्षीय पत्नी के एक मुस्लिम शख्स से संबंध थे. इसी के चलते तीनों ने मिलकर साजिश के तहत सुभाष की हत्या करवा दी. 

Advertisement
मेरठ के सुभाष हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में मेरठ के सुभाष हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

यूपी के मेरठ में 23 जून को हुए सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, सुभाष की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और दोनों बेटियों ने ही कराई थी. इस कांड में पत्नी का प्रेमी और छोटी बेटी का प्रेमी भी शामिल था. 

दरअसल, सुभाष की बड़ी बेटी ने एक दलित युवक से प्रेम विवाह किया था, जबकि छोटी बेटी भी एक दलित लड़के से शादी को लेकर अड़ी थी. वहीं, सुभाष की 42 वर्षीय पत्नी कविता के एक मुस्लिम शख्स से संबंध थे. इसी के चलते तीनों ने मिलकर साजिश के तहत सुभाष की हत्या करवा दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पति के 1 करोड़ रुपये लेकर पत्नी प्रेमी संग हुई फरार, थाने पहुंचा परिवार!

फिलहाल, मेरठ पुलिस ने सुभाष हत्याकांड में शामिल उसकी पत्नी, बेटी, उनके प्रेमियों और एक सहयोगी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

आपको बता दें कि बीती 23 जून को खेत से लौट रहे किसान सुभाष उपाध्याय की गोली मारकर की गई थी. मामले में बीते दिन पुलिस ने मृतक की बेटी, पत्नी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें 19 वर्षीय अजगर उर्फ शिवम, 19 वर्षीय विपिन, 42 वर्षीय गुलजार, 42 वर्षीय कविता (मृतक की पत्नी) और 23 वर्षीय सोनम (मृतक की बेटी) शामिल हैं. अजगर उर्फ शिवम के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा (.315 बोर), कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी के 13 साल, दो बच्चों की मां, अब प्रेमी संग हुई फरार... ट्रक ड्राइवर पति पहुंचा थाने, बोला- जीवन भर की कमाई ले गई

दरअसल, दिनांक 23 जून को जानी खुर्द निवासी आयुष ने सूचना दी थी कि उसके पिता सुभाष को खेत से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. 

जांच में सामने आई ये बात 

जांच में सामने आया कि मृतक की बड़ी बेटी कुछ महीनों पूर्व अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर चुकी है तथा दूसरी बेटी के भी इसी राह पर चल पड़ने से और पत्नी कविता के गुलजार से नजदीकियों के चलते सुभाष नाराज था. उसका अपनी पत्नी और बेटियों से विवाद होता रहता था. कविता और दोनों बेटियां सुभाष की प्रताड़ना से तंग आकर उसे रास्ते का रोड़ा मानने लगे थे. इसलिए सुभाष की पत्नी और बेटी ने अंततः अपने-अपने प्रेमियों के सहयोग से उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

यह भी पढ़ें: पत्नी ने हाथ पकड़ा और प्रेमी ने घोंट दिया गला... 30 वर्षीय महिला ने अपने ही बीमार पति को मरवा डाला

Advertisement

घटना वाले दिन सुभाष के खेत जाने की सूचना कविता व सोनम ने अपने प्रेमियों को दी. प्लान के अनुसार, विपिन ने साथी अजगर को तमंचा व कारतूस उपलब्ध कराए और स्वयं अपनी मोटरसाइकिल से अजगर के साथ घटनास्थल तक पहुंचा. खेत से लौटते समय नहर पटरी पर करीब 300 मीटर आगे जाकर अजगर ने सुभाष को पीछे से गोली मार दी. विपिन ने घटना की सूचना सोनम व कविता को दी. घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुभाष को मृत घोषित कर दिया गया. 

पांच आरोपी गिरफ्तार 

अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और बेटी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें अजगर उर्फ शिवम, विपिन, गुलजार, मृतक की पत्नी कविता और मृतक की बेटी सोनम शामिल हैं. पुलिस ने एक तमंचा आलाकत्ल .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस .315 बोर भी बरामद कर लिया है. साथ ही अजगर उर्फ शिवम के कब्जे से एक मोटरसाइकिल जो घटना में प्रयुक्त की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement