प्रयागराज महाकुंभ में एक बाबा का यूट्यूबर को चिमटे से पीटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. वहीं, जब 'आजतक' ने बाबा से पिटाई के पीछे की वजह जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि यूट्यूबर उनकी साधना-तप क्रिया को गलत तरीके से बोल रहा था. इसलिए उसको ऐसी सजा दी.
दरअसल, बाबा महाकाल गिरी गौ माता के लिए ऊर्ध्व बाहु (यह एक आध्यात्मिक साधना है, जिसमें साधक जीवन भर अपना एक हाथ उठाए रखता है) तपस्या कर रहे हैं. बाबा पिछले 9 साल से हठ योग कर रहे है, इसके चलते इनका एक हाथ निष्क्रिय होकर काला पड़ गया है और नाखून भी काफी बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें- 'ना गलत बोलूंगा, ना...,' जब यूट्यूबर के सवाल से भन्नाए बाबा, चिमटे से पीटा, Video
बाबा ने बताया कि यूट्यूबर खुद उनकी कुटिया में आया था. इस दौरान वह हाथ उठाकर साधना करने को लेकर उल्टा-सीधा सवाल करने लगा. पूछने लगा कि आप कौन सा भजन करते हैं, हाथ खड़ा रखने से क्या फायदा, बीमारी है क्या कोई, आदि-आदि... इस बात पर गुस्सा आ गया और उसको तीन-चार चिमटे लगा दिए. जिसके बाद यूट्यूबर वहां से नौ-दो-ग्यारह हो गया.
बाबा महाकाल गिरी के मुताबिक, मैंने त्याग किया है, भाई-बहन, मां-बाप सबका, मन से संत बना हूं, अब इसपर कोई उल्टे-पुल्टे सवाल करेगा तो नाराज होना लाजिमी है. गलत बोलेगा तो चिमटा ही पड़ेगा ना.
बाबा का कहना है कि हम कुछ नया नहीं कर रहे हैं. हजारों संत अपने-अपने तरह से हठयोग करते हैं. कष्ट उठाते हैं और अपना लक्ष्य प्राप्त करते हैं. बाबा कहते हैं कि इस साधना में कष्ट तो होता है. मगर कष्ट तो हर चीज में हैं. कष्ट जीवन की हर स्थिति में है. अब उनका ये हाथ खड़ा ही रहेगा. जब त्याग किया जाता है तो वह वापस नहीं हो सकता.
बाबा कहते हैं कि वह अपनी मां के लिए ये कर रहे हैं. गौमाता की रक्षा हो, उनके लिए गौशाला बने, वह सड़कों पर घूम रही हैं, उनका कोई घर नहीं है. बाबा के अनुसार, जब गौमाता कष्टों में हैं तो मैं भी अपने शरीर को कष्ट दूंगा.
पंकज श्रीवास्तव