बीजेपी के फायरब्रांड नेता एवं मेरठ के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम एक बयान से सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर गुरुवार को बयान का वीडियो पोस्ट किया है.
यह लोग जिन्नावादी सोच के साथ प्रदेश में आ रहे
उन्होंने कहा है, "आज मैं आपके बीच एक विषय को लेकर आया हूं. पिछले एक हफ्ते से देख रहा हूं कि अखिलेश यादव और उनके चेले पूरे उत्तर प्रदेश में और देश में एक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह लोग उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान को जातियों के हिसाब से बांटना चाहते हैं. मेरी समझ में नहीं आता कि जिन्नावादी सोच क्यों बना रहे हैं, क्यों यह लोग जिन्नावादी सोच के साथ प्रदेश में आ रहे हैं."
अभी इन्होंने पाकिस्तान का हाल नहीं देखा है
संगीत सोम ने कहा, "अभी इन्होंने पाकिस्तान का हाल नहीं देखा है. पाकिस्तान में लोग भुखमरी से मर रहे हैं. लोग आटे के लिए मर रहे हैं. चीनी और दूध के लिए मर रहे हैं. क्या अखिलेश यादव और उनके चेले ये स्थिति उत्तर प्रदेश में बनाना चाहते हैं."
मेरा सभी पार्टियों से कहना है कि इस पर ध्यान दें
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की स्थिति समझकर देखिए. जिस तरीके से उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनसंख्या बढ़ती जा रही है, कह सकता हूं कि मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है. मेरा सभी पार्टियों से कहना है कि इस पर ध्यान दें.
वो और उनके चेले जिन्नवादी सोच छोड़कर दें
कहा कि अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि वो और उनके चेले जिन्नवादी सोच छोड़कर दें. तुष्टीकरण की राजनीति बंद करें नहीं तो उत्तर प्रदेश में बहुत बुरा हाल होने जा रहा है. सभी लोगों को से कहना चाहता हूं कि जनसंख्या पर विशेष ध्यान दें. जनसंख्या वृद्धि उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ा कलंक होने जा रहा है.
उस्मान चौधरी