वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा... पानी में डूबे घाट, छोटी नावों पर रोक, पंडा-पुजारी ऊंचाई पर जाने को मजबूर

वाराणसी में गंगा का जलस्तर 20 मिलीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है और खतरे के निशान तक आ गया है. एहतियातन गंगा में छोटी नाव के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

Advertisement
काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मुसीबत काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मुसीबत

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाना शुरू हो गया है. गंगा सहित उनकी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर 20 मिलीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है और खतरे के निशान तक आ गया है. एहतियातन गंगा में छोटी नाव के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

Advertisement

जलस्तर बढ़ने के चलते पक्के घाटों का आपसी संपर्क भी टूटना शुरू हो गया है. गंगा की खूबसूरत सीढ़ियां और मंदिर भी जलमग्न होने लगे हैं. और तो और तटवर्ती इलाके पर आश्रित होकर जीविकोपार्जन करने वाले भी ऊंचाई पर पलायन करना शुरू हो चुके हैं. 

खूबसूरत दिखने वाले वाराणसी के पक्के घाट इन दिनों बाढ़ के पानी में समाते चले जा रहे हैं. सभी 84 घाटों की सीढ़ियों को गंगा का पानी डुबोने  पर आमादा है, तो वहीं घाट किनारे छोटे मंदिर तो जलमग्न हो चुके हैं. बड़े मंदिरों को भी गंगा में आई बाढ़ ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है. 

गंगा में आई बाढ़ की वजह से NDRF और जल पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. नाव के संचालन से लेकर गंगा स्नान करने वाले सभी लोगों को जल पुलिस की तरफ से हिदायत देने का सिलसिला भी जारी है. क्योंकि, वाराणसी में गंगा में सभी तरह की छोटी नाव के संचालन पर रोक लग चुकी है और बढ़ी नाव पर भी क्षमता से आधी सवारी न बैठाने का निर्देश दे दिया गया है. नाविक प्रेम सागर ने बताया कि अगर ऐसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता गया तो आने वाले दिनों में पूरी तरह से गंगा में नौका संचालन पर रोक लग जाएगी. 

Advertisement

वहीं, घाट किनारे पूजन-पाठ कराकर अपनी आजीविका कमाने वाले पंडा-पुजारियों शत्रुघ्न पांडे और रमेश त्रिपाठी ने बताया कि गंगा के जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से वह अपनी चौकियों और छतरी को ऊंचाई पर ले जा रहें है, अगर ऐसे ही गंगा का पानी बढ़ता गया तो हम सड़क पर ही अपनी चौकियों को रखकर पूजन कराएंगे. बाढ़ के वक्त हर बार ऐसा होता है. 

दूसरी ओर काशी घूमने आने वालों की पहली पसंद गंगा में नौका विहार और घाट टू घाट वॉक होता है, लेकिन बाढ़ ने दोनों ही हसरतों पर पानी फेर दिया है. गुवाहाटी से आए विश्वदीप और संगीता ने बताया कि काफी निराशा हाथ लगी है, सोचा नहीं था कि गंगा में नौका विहार नहीं कर पाएंगे और एक घाट से दूसरे घाट पर घूम भी नहीं पाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement