मेरठ: KP बॉयज हॉस्टल में वार्डन की बर्बरता, छात्रों की लाठी से पिटाई का वीडियो वायरल

मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के K-P बॉयज हॉस्टल में वार्डन डी.के. चौहान द्वारा चार छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई. इसका वीडियो वायरल हो गया है. पीड़ित छात्र बीटेक प्रथम और द्वितीय वर्ष के हैं. आरोप है कि वार्डन ने बिना किसी ठोस कारण के उन्हें लाठी से मारा. इस घटना के बाद हॉस्टल में दहशत फैल गई है.

Advertisement
वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के KP बॉयज हॉस्टल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हॉस्टल वार्डन डी.के. चौहान द्वारा चार छात्रों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे छात्रों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है. पीड़ित छात्र बीटेक प्रथम और द्वितीय वर्ष के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, छात्र एक साथ एक कमरे में बैठे थे, तभी वार्डन ने बिना किसी ठोस कारण के उन्हें लाठी से पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पीड़ित छात्रों ने बताया कि उन्हें बार-बार धमकाया और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: मेरठ में इंस्टाग्राम देखने को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, महिलाएं भी घायल, वीडियो वायरल

इस घटना के बाद हॉस्टल के अन्य छात्र डरे हुए हैं और यूनिवर्सिटी प्रशासन से वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. छात्र संगठनों ने भी वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. छात्रों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी डी.के. चौहान पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लग चुके हैं.

देखें वीडियो...

छात्र नेता विनीत चपराना ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्रों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिलहाल जांच की बात कही है, लेकिन छात्र किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement