उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सड़क हादसे का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि एक थार (Thar) गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले घर के बाहर खड़ी एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मारते हुए कार से टकरा गई. इसके बाद रोड पर जा रही एक महिला को रौंदते हुए उसके ऊपर चढ़ गई. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के नवीन नगर स्थित का है. यहां एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर घर के बाहर खड़ी एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मारते हुए कार से जा टकराई. इसके पश्चात रोड पर जा रही महिला के ऊपर भी गाड़ी चढ़ गई. महिला की आवाज सुनकर मोहल्ले को रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए और थार चालक को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- UP: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, सहारनपुर हाईवे में दर्दनाक घटना CCTV में हुई कैद
देखें वीडियो...
साथ ही महिला को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला. हालांकि, महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, घटना को लेकर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और वायरल वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
मामले में SP सिटी ने कही ये बात
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जो कल शाम की बताई जा रही है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह थार महिला को टक्कर मारती है. फिर महिला थार के नीचे आ जाती है. महिला की पहचान हो गई है और उसकी हालत ठीक है. हालांकि, महिला को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है.
शिकायत मिलेने पर मामले में की जाएगी कानूनी कार्रवाई
एसपी सिटी ने आगे बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत या तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही कोई लिखित शिकायत मिलेगी, मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.
राहुल कुमार