उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिसवाले ने अपनी टीचर पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा. इसके बाद कार में ले जाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस वाले के कई साथी भी दबंगई में साथ देते रहे. मगर, महिला के चिल्लाने की वजह से मोहल्ले वालों ने सिपाही पति को पकड़ लिया.
फिर उसकी पिटाई की और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं, सिपाही की गुंडई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दूसरी महिला से है संबंध- पत्नी का आरोप
जानकारी के मुताबिक, पनकी की रहने वाली टीचर अनीता का पति गजेंद्र सिंह कानपुर पुलिस लाइन में दीवान है. अनीता का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध हैं. इसको लेकर उसका दो बार पहले विवाद हो चुका है. इसी चक्कर में अनीता अपने पति गजेंद्र से अलग रहती है.
इस दौरान रविवार को गजेंद्र अपने कई साथियों के साथ कार से पत्नी के घर पर आया. इसके बाद पत्नी को जबरदस्ती कार में डालकर ले जाने की कोशिश की. अनीता ने जब विरोध किया, तो उसने अपनी दबंगई दिखाते हुए उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जाने लगा. इस दौरान अनीता जोर-जोर से चिल्लाकर अपने को बचाने की गुहार लगाती रही.
देखें वीडियो...
मोहल्ले के लोगों ने महिला को छुड़ाया, पुलिस को दी सूचना
महिला टीचर को बचाने वाला पड़ोसी राजू सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही का पनकी में रहने वाली एक महिला से प्रेम है. अनीता इसका विरोध करती है. रविवार को अनीता पति की प्रेमिका की बहन के घर आई थी. इस दौरान ही सिपाही को इसकी जानकारी हो गई. वह तुरंत वहां पहुंचकर पत्नी को पीटने लगा और बाल पकड़कर घसीटने लगा. इसके बाद हम लोगों ने छुड़ाया फिर पुलिस को सूचना दी.
सिपाही के खिलाफ की जा रही है विभागीय कार्रवाई- एसीपी
मामले में एसीपी विकास पांडे ने बताया, "पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद था. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके सिपाही पति का पनकी में रहने वाली एक महिला से तालुकात है. वह उसी का विरोध करती है. इसको लेकर ही पति ने पिटाई की है. पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है."
रंजय सिंह