नोएडा में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, 3 गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरी में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे. जवाबी फायरिंग में आरोपी नदीम को गोली लगी. मौके से हथियार और स्कूटी बरामद हुई है. बाकी दो आरोपी आकाश उर्फ टमाटर और आशीष को भी गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी नदीम मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया. नदीम के खिलाफ चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है. 

नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस टीम सोम बाजार कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक स्कूटी सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की और सेक्टर-43 के जंगल की ओर भाग गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा: हाईटेंशन लाइन में फंसा साइनबोर्ड का टुकड़ा, बिजली कर्मी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, VIDEO 

इसके बाद पुलिस ने आरोपिंयों का पीछा किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी नदीम को पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मौके से एक देसी पिस्टल, खाली कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है.

पहले से कई चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज

पुलिस के अनुसार, 15 मई को सेक्टर-36 में एक SUV का शीशा तोड़कर उसमें से ₹4 हजार नकद, आधार कार्ड और अन्य सामान चोरी किया गया था. जांच में आरोपियों की पहचान हुई, जिसके बाद बाकी दो आरोपी आकाश उर्फ टमाटर और आशीष (दोनों दिल्ली निवासी) को भी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नदीम पर पहले से कई चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement