रात के डेढ़ बजे जगाकर सिगरेट मांगी, मना किया तो दुकानदार को मार दी गोली... वाराणसी में बुजुर्ग शारदा यादव की हत्या से हड़कंप

Varanasi Murder: बीती रात लगभग 1:30 बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने 55 वर्षीय पान विक्रेता शारदा यादव से दुकान खोलकर सिगरेट देने को कहा. लेकिन जब शारदा ने दुकान बंद होने की बात कही तो दोनों बुजुर्ग से उलझ गए. वाद-विवाद के बाद शारदा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. गांव में फोर्स तैनात है.

Advertisement
वाराणसी में दुकानदार की हत्या वाराणसी में दुकानदार की हत्या

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

यूपी के वाराणसी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां सिगरेट न देने पर एक पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव का है. बीती रात लगभग 1:30 बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने 55 वर्षीय पान विक्रेता शारदा यादव से दुकान खोलकर सिगरेट देने को कहा, मना करने पर शारदा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. 

Advertisement

इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं. 

दरअसल, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में पलकहां मार्ग के पास शारदा यादव की पान की दुकान है. कल रात लगभग 1:30 बजे इस दुकान पर पहुंचे बाइक सवार बदमाश उनसे सिगरेट मांगने लगे. जिस पर शारदा ने दुकान बंद होने की बात कही. शारदा ने कहा कि अब सुबह ही सिगरेट मिलेगी. 

ये सुनते ही बाइक सवार भड़क उठे. उनकी शारदा यादव से कहासुनी होने लगी. अंत में बदमाशों ने शारदा को गोली मार दी. गोली शारदा के गले में लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, गोली की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.  

Advertisement
परिवार में मातम

घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसकी वजह से पुलिस को शव कब्जे में लेने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी. फिलहाल आज सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है. गांव में फोर्स लगाई गई है. 

घटनास्थल पर वाराणसी जोन के आला अधिकारी भी पहुंचे. एडीसीपी टी. सरवन ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए आधा दर्जन टीमें गठित कर दी गई हैं. इसमें एसओजी के अलावा सर्विलांस टीम भी शामिल है. जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement