UP: नवरात्रि में वाराणसी में बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, नगर निगम का सख्त आदेश

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक नगर सीमा में मीट, मछली और मुर्गे की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है. निगम की कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज की जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
Meat Shop Meat Shop

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर सीमा में मीट, मछली और मुर्गे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी को धर्म और आध्यात्म की नगरी कहा जाता है. यहां लंबे समय से मीट-मछली की दुकानों पर रोक लगाने की मांग चल रही थी. अब नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर निगम ने यह मांग स्वीकार कर ली है और पूरी नवरात्रि के लिए यह रोक लगा दी गई है.

Advertisement

नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेगी

नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा के अंदर आने वाली सभी मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों को पूरी नवरात्रि तक बंद रखना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सचल दस्ते तैनात किए जाएंगे, लगातार चेकिंग होगी और किसी ने आदेश तोड़ा तो FIR दर्ज की जाएगी.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

नगर निगम पहले भी विश्वनाथ मंदिर से 2 किमी के दायरे में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगा चुका है. महाकुंभ के दौरान भी 26 दुकानों पर कार्रवाई हुई थी. इस बार नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि नवरात्रि में प्रतिबंध का उल्लंघन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मीट-मछली खाने वालों को होगी परेशानी

मीट-मछली खाने वालों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि उन्हें पूरे नवरात्रि के दौरान वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी यह सामान नहीं मिलेगा. प्रशासन ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि वे 9 दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement