Varanasi: वकीलों ने किया कोर्ट का बहिष्कार तो SDM ने निकाली अजब तरकीब, कार में बैठकर करने लगे सुनवाई, Video वायरल

Varanasi News: एसडीएम ने वकीलों के विरोध से आजिज आकर अपनी कार में ही सुनवाई शुरू कर दी. यह देखकर न केवल तहसील में मौजूद लोग, फरियादी, बल्कि वकील भी हैरान हो गए.

Advertisement
सरकारी गाड़ी में सुनवाई करते एसडीएम सरकारी गाड़ी में सुनवाई करते एसडीएम

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

वाराणसी के राजातालाब तहसील में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां एसडीएम ने वकीलों के विरोध से आजिज आकर अपनी कार में ही सुनवाई शुरू कर दी. यह देखकर न केवल तहसील में मौजूद लोग, फरियादी, बल्कि वकील भी हैरान हो गए. फिलहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, घटना मंगलवार सुबह की है. वाराणसी के तीन तहसीलों में से एक राजातालाब तहसील में एसडीएम ट्रेनी IAS सई आश्रित शाकमुरी जब अपने कोर्ट में थे तब उनकी एक वकील से आदेश को लेकर बहस हो गई. इस पर एसडीएम ने सुनवाई की अगली डेट लगा दी तो वकीलो ने विरोध करना शुरू कर दिया. आखिर में वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर दिया और वादियों को भी कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया. 

Advertisement

यह देखकर एसडीएम ने कोर्ट के बाहर आकर अपनी सरकारी कार में ही सुनवाई शुरू कर दी. इस दौरान पेशकार बकायदे लाउडस्पीकर से वादियों को फाइल नंबर के साथ बुलाने लगा और वह सभी कार के पास आकर अपना पक्ष रखने लगे.  

देखते ही देखते वहां कतार लग गई और सुनवाई शुरू हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. कुछ सीनियर वकीलों ने  एसडीएम को जाकर समझाया फिर कहीं जाकर 1 घंटे बाद एसडीएम कोर्ट रूम में वापस गए. इस बीच किसी ने कार में सुनवाई करते एसडीएम का वीडियो बना लिया, जो अब चर्चा में है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement