वाराणसी दारोगा पिटाई मामला, कांग्रेस ने सरकार पर पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगाया

वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे द्वारा दरोगा की पिटाई के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस का मनोबल जानबूझकर गिराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि थाने और चौकियां दलाली के अड्डे बन चुके हैं.

Advertisement
दारोगा की पिटाई पर सियासी घमासान (Photo: Roushan Kumar/ITG) दारोगा की पिटाई पर सियासी घमासान (Photo: Roushan Kumar/ITG)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

वाराणसी में एक दारोगा की पिटाई का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. आरोप है कि भाजपा पार्षद के बेटे ने दारोगा के साथ मारपीट की. इस घटना को लेकर विपक्षी दल सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है.

इस पूरे मामले पर यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अजय राय ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद से पुलिस का मनोबल लगातार गिराया जा रहा है. यह पहली घटना नहीं है, बल्कि ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्दी में तैनात सिपाही, दारोगा और अधिकारियों पर भाजपा नेताओं, विधायकों और आरएसएस से जुड़े लोगों द्वारा हमले किए गए हैं.

Advertisement

दारोगा की पिटाई पर सियासी घमासान

अजय राय ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में पुलिस की हनक खत्म हो चुकी है. पुलिस पर लगातार राजनीतिक दबाव बनाया जाता है और उन्हें अपमानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि पुलिस की वर्दी का खौफ खत्म हो गया है. इसी वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि नीचे सिपाही से लेकर ऊपर अधिकारी तक अच्छी पोस्टिंग के चक्कर में भाजपा नेताओं के पीछे घूमते रहते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि अपराध बढ़ता जा रहा है और पुलिस कमजोर होती जा रही है. अजय राय ने दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराधी और माफिया हावी हैं और पुलिस उनकी सुरक्षा में लगी हुई है.

थाने और चौकियां दलाली के अड्डे बन गए हैं, कांग्रेस का दावा

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि थाने और चौकियां दलाली के अड्डे बन गए हैं और पैसों की बंदरबांट हो रही है. अजय राय ने आशंका जताई कि इस मामले में सारी जिम्मेदारी दरोगा पर डालकर सरकार अपने लोगों को बचा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement