जब मां-बाप ने भी छोड़ दिया साथ तो पति बना फरिश्ता... एक प्रेम कहानी ऐसी भी

वेलेंटाइन डे पर हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे, जिसमें खून के रिश्तों ने भी साथ छोड़ दिया लेकिन पति फरिश्ता बन गया. जिस इंद्रपाल ने तकरीबन पांच साल पहले सतबिंदर का हाथ थामा था, उसने ही जीवन की डोर इतनी मजबूती से थामी कि जीने की लौ और तेज़ जलने लगी.

Advertisement
इंद्रपाल और सतबिंदर इंद्रपाल और सतबिंदर

कुमार कुणाल

  • नोएडा,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

वेलेंटाइन डे पर हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे, जिसमें खून के रिश्तों ने भी साथ छोड़ दिया लेकिन पति फरिश्ता बन गया. जिस इंद्रपाल ने तकरीबन पांच साल पहले सतबिंदर का हाथ थामा था, उसने ही जीवन की डोर इतनी मजबूती से थामी कि जीने की लौ और तेज़ जलने लगी.

ये प्रेम कहानी किसी वेलेंटाइन डे की मोहताज नहीं. कहानी है नोएडा में रहने वाले पति पत्नी इंद्रपाल सिंह और सतबिंदर कौर की. एक ऐसी कहानी जिसमें खून के रिश्तों ने भी साथ छोड़ दिया और वो भी ऐसे कि सतबिंदर के जीने की डोर तक टूटने लगी, लेकिन जिस इंद्रपाल ने तकरीबन पांच साल पहले हाथ थामा था उसने ही जीवन की डोर इतनी मजबूती से थामी कि जीने की लौ और तेज़ जलने लगी. आज इंद्रपाल की एक किडनी सतबिंदर के अंदर मौजूद है और वो भी तब जब मां-बाप, भाई-बहन सबसे उसे ना-उम्मीदी मिली. ये कहानी जितनी दिल को जीतने वाली है उतनी ही रुलाने वाली भी.

Advertisement

इंद्रपाल और सतबिंदर की कहानी साल 2019 से शुरु होती है, जब उनकी शादी हुई. इंद्रपाल झारखंड के धनबाद के रहने वाले हैं और सतबिंदर भी झारखंड में ही प्राइवेट नौकरी करती थीं. शादी अरेंज हुई और इंद्रपाल, सतबिंदर को लेकर दिल्ली आ गए, जहां वो नौकरी करते थे. सतबिंदर की दिल्ली आते ही तबीयत खराब रहने लगी और ऐसा लगा कि झारखंड के कम प्रदूषण वाले इलाके से दिल्ली में आने पर ये बदलाव हुआ.

साल 2020 आया लेकिन तबीयत ठीक होने की बजाए बिगड़ती चली गई. मार्च के महीने में जब कोरोना अपना पैर पसार रहा था तभी ये नया जोड़ा दिल्ली में परेशान था और वज़ह थी कि सतबिंदर की बिगड़ती हुई तबीयत. मार्च में लॉकडाउन लगने से ठीक पहले सतबिंदर की पूरी जांच शुरु हुई. जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि कोरोना ने अपने पैर पसार लिए.

Advertisement

मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ सभी अस्पताल महामारी के इलाज़ में लग गए. इंद्रपाल और सतबिंदर भी इस दौरान झारखंड चले गए. वहां पहुंचकर भी जब तबीयत ठीक होने की बजाए बिगड़ने लगी तो इंद्रपाल कोलकाता पहुंच गए. कोलकाता में ही पहली बार उन्हें ये पता चला कि सतबिंदर की किडनी में ऐसी बीमारी है, जिसकी वज़ह से वो मौजूदा किडनी के साथ लगभग एक साल ही चल सकती हैं और वो भी दवाई के साथ.

जब अगस्त के महीने में लॉकडाउन खत्म हुआ तो दोनों दिल्ली आए और फिर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉ. संदीप गुलेरिया की निगरानी में इलाज शुरु हुआ. इसी दौरान डॉक्टरों ने कहा कि सतबिंदर को अगर उनके खून के रिश्ते वाले किन्हीं से किडनी मिल जाए तो बेहतर होगा. सतबिंदर के पिता की जांच शुरु हुई और जब लगभग आधी जांच हो गई तो पिता घर वापस लौट गए.

इंद्रपाल बताते हैं कि जब उन्होंने सतबिंदर के पिता को फिर कॉल किया तो कोई जवाब नहीं आया. फिर सतबिंदर की बहन से पता चला कि उनका परिवार इस पक्ष में नहीं है कि सतबिंदर के पिता उन्हें किडनी डोनेट करें. परिवार ने ये कहा कि सतबिंदर के लिए बाहर से किसी की किडनी अरेंज करना बेहतर विकल्प होगा.

Advertisement

इसके बाद पति-पत्नी अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल पहुंचे, जो इस तरह की किडनी मिलान के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. लगातार कोशिशों के बाद जब उन्हें एक मैचिंग किडनी डोनर मिला, जो इंद्रपाल की किडनी के बदले अपनी किडनी देने के लिए तैयार हुआ, लेकिन तभी एक कानूनी पेंच फंस गया. अब बारी इंद्रपाल के परिवार के लोगों से इस बात की परमिशन लेने की थी कि क्या इंद्रपाल अपनी किडनी दान कर सकते हैं या नहीं?

इस कार्रवाई में वक्त लग रहा था और दूसरी तरफ सतबिंदर की उम्मीद जवाब दे रही थी. किडनी अदला बदली की ये कोशिश भी नाकाम हो गई. दोनों वापस दिल्ली लौट आए और डॉ गुलेरिया से मिले. इंद्रपाल ने कहा कि वो अपनी किडनी सतबिंदर को देना चाहते हैं, लेकिन इंद्रपाल का ब्लड ग्रुप "ए" था जबकि सतबिंदर का "बी".

डॉक्टरों ने साफ कह दिया ऐसा किडनी ट्रांसप्लांट काफी रिस्की हो सकता है, लेकिन इंद्रपाल डटे रहे और अपने तमाम टेस्ट करवाए. आखिरकार डॉक्टरों को उम्मीद दिखी, जब इंद्रपाल के सबसे जरुरी पैरामीटर सतबिंदर से मैच कर गए. अगस्त 2022 में अपना इंद्रपाल ने किडनी दान किया और सतबिंदर को जीवनदान दिया.

सतबिंदर से जब आजतक ने बात की तो उन्होंने कहा कि इंद्रपाल ने उन्हें कभी मायूस नहीं होने दिया, मां-बाप का साथ न देना कष्टदायक तो था लेकिन इंद्रपाल ने लगातार कहा कि जब तक वो हैं, तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा और आज वो लगातार ठीक होती जा रहीं हैं.

Advertisement

वहीं इंद्रपाल कहते हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखा है और लोगों को संदेश भी देना चाहते हैं कि किडनी दान करने से पीछे ना हटें क्योंकि ऐसा करके कई सारी ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement