उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में नशे में धुत पुलिस के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे दरोगा पर स्थानीय लोगों ने गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
न बाइक पर नंबर प्लेट और न हेलमेट
दरअसल, ये मामला जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र का है. यहां गुरुवार,31 जुलाई को सब इंस्पेक्टर श्याम कुमार सिंह, एक होमगार्ड के साथ बाइक पर बैठकर लम्भुआ थाने से निकले. इन पुलिस वालों की बाइक पर न तो नंबर प्लेट थी और न ही दोनों ने हेलमेट पहना था.
'सीधे खड़े भी नहीं हो सकते, सस्पेंड करना चाहिए तुम्हें'
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि वे नशे में धुत होकर बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रेलवे के नियम कानून का उलंघन कर रहा है. बन्द क्रॉसिंग पार करने के बाद वो पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चलने लगा. उसी समय वहां से एक ट्रेन गुजरी, लेकिन श्याम कुमार सिंह के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई.
बाद में होमगार्ड की बाइक पर बैठे दरोगा पर आम लोग भड़कते दिखे. लोग बोले- दो कदम चलकर दिखाओ, सीधे खड़े भी नहीं हो सकते. सस्पेंड करना चाहिए तुम्हें.
मिली जानकारी के मुताबिक दरोगा श्याम कुमार सिंह मौजूदा समय मे जिले के शिवगढ़ थाने में तैनात हैं. लेकिन वर्तमान में उन्हें लंभुआ कोतवाली के पास रिजर्व QRT पुलिस की गाड़ी पर तैनात किया गया है.
पहले भी हुई दरोगा पर कार्रवाई
वहीं स्थानीय लोगों ने भी दरोगा श्याम कुमार सिंह पर अभद्रता व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कादीपुर में तैनाती के दौरान इसी तरह के व्यवहार के कारण दरोगा श्याम कुमार सिंह पर कार्रवाई हुई थी. दरोगा से जब उनकी हालत पर स्थानीय लोगों ने सवाल किया तो वह बहस करने लगे. सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम ने बताया कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है. उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच की जा रही है.
नितिन श्रीवास्तव