कुशीनगर में दो बाइक की भिड़ंत में एक शख्स की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पदरौना-जट्ठा मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 40 साल के मनोज राजभर के रूप में हुई है. हादसे में घायल तीनों युवकों को रवींद्र नगर धूस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
दो बाइक की टक्कर में गई जान (Photo: AI-generated) दो बाइक की टक्कर में गई जान (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात पदरौना-जट्ठा मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. घटना रात करीब नौ बजे पचफेरा गांव के पास हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो बाइकों की हुई टक्कर

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान मनोज राजभर (40) निवासी जरार गांव के रूप में हुई है, जो मिस्त्री का काम करता था. वह बुधवार की रात काम से लौट रहा था. उसके साथ छोटेलाल राजभर (24) और राकेश राजभर (25) भी बाइक पर सवार थे. तभी सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिस पर दीपक कुशवाहा सवार था.

Advertisement

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सभी को रवींद्र नगर धूस मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज राजभर को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीनों का इलाज जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि अभी तक किसी परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement