BHU में मनुस्मृति रिसर्च प्रोजेक्ट पर बवाल, अनुसूचित जाति के छात्रों ने किया विरोध

अभी देश में रामचरित मानस को लेकर उपजा विवाद थमा भी नहीं है कि बीएचयू में मनुस्मृति को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले धर्म शास्त्र-मीमांसा विभाग के विभागाध्यक्ष की अपनी दलील है. वहीं, बीएचयू के अनुसूचित जाति के छात्र इस नए रिसर्च प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय फाइल फोटो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय फाइल फोटो

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मनुस्मृति पर शोध को लेकर विरोध होने लगा है. संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के धर्मशास्त्र-मीमांसा विभाग ने 21 फरवरी को 'मनुस्मृति की भारतीय समाज पर प्रयोज्यता' नाम के प्रोजेक्ट के लिए फेलोशिप का विज्ञापन दिया था. इसके बाद 27 फरवरी तक इस प्रोजेक्ट के फेलोशिप के लिए आवेदन की मियाद भी पूरी हो गई है.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट को 31 मार्च 2024 तक पूरा करना है. मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धर्मशास्त्र-मीमांसा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब मनुस्मृति पढ़ाई जा रही है. जब से उनका विभाग बना है, तभी से मनुस्मृति समेत कई ग्रंथ कोर्स में हैं और पढ़ाए जाते रहे हैं.

भ्रमित लोगों को उबारने के लिए ऐसे शोध की जरूरत

उनके यहां सभी वर्ग के छात्र आते है और डिग्री लेते हैं. इसके बाद छात्र पीएचडी (PHD) भी करते हैं. स्मृतियों में मानवता के लिए उपदेश और सद-आचरण की शिक्षा से भ्रमित लोगों को उबारने के लिए ऐसे शोध की जरूरत है.

धर्मशास्त्र में कई विचार और विषयों को सरल शब्दों और संक्षेप में जनमानस के सामने रखा जाए, ताकि मानव कल्याण की बताई गई बातें से आम जनता परिचित हो. इसी उद्देश्य से कोरोना काल में ही प्रपोजल को आईओई (IOE) सेल में भेजा गया था. इस प्रोजेक्ट में मानव की बात करना चाहता हूं. बाकी वर्ग-व्यवस्था सेकेंडरी है.

Advertisement

पिछले दो से तीन दशक में मानवता का समाज में पतन हुआ है. मनुस्मृति में ऐसा कोई भी प्रसंग नहीं मिला है, जो असंगत और अप्रासंगिक हो. फिर भी अगर ऐसा लगता है कि मनुस्मृति की जो चीजें आज के मुताबिक अप्रासंगिक मिलती है, तो मैं अपने प्रोजेक्ट में सुधार के लिए निवेदन करूंगा.

देश मनुस्मृति से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है- छात्र

वहीं, काशी हिंदू विवि के छात्र अजय भारती ने बताया कि देश मनुस्मृति से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है. इसमें सभी को बराबरी का हक मिला है, जबकि मनुस्मृति वर्ण और ऊंच-नीच की बात करती है. संविधान सभी को शिक्षा और समानता का अधिकार देता है, जबकि मनुस्मृति नहीं देती है. इसलिए संविधान के मुताबिक इस तरह का रिसर्च प्रोजेक्ट नहीं चलना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement